Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दो सूत्री मांगों को लेकर रेल अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, झखराही ढ़ाला पर जल्‍द ओवरब्रीज बनाने की मांग



सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा अपने समर्थकों के साथ सुपौल रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल अधीक्षक को दो सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। दिये ज्ञापन में कहा कि गाड़ी नंबर 05279 और गाड़ी नंबर 05280 जो सहरसा से चलकर सुबह में सुपौल तक आती है और फिर सुपौल से चलकर सहरसा जाती है। कहा कि उस पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज वीणा एकमा और सुंदरपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट पर किया जाय। क्योंकि वहां के लोगों को लगभग 07-08 किलोमीटर की दूरी तय कर सुपौल जाने के बाद ट्रेन पकड़ना पड़ता है। दूसरी मांग में सुपौल रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोड़ पर पूर्व के झखराही रेलवे ढ़ाला के समीप ओवर ब्रीज बनाने की मांग की है। बताया कि जब से नयी रेल लाइन का निर्माण हुआ है, तब से पूर्व में बने रेलवे ढ़ाला को बंद कर दिया गया। लोग रेलवे क्रॉसिंग पार कर आवागमन करते हैं। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। श्री झा ने उक्‍त स्‍थल पर ओवर ब्रीज बनाने की मांग की है।  

कोई टिप्पणी नहीं