सुपौल। किशनपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में रविवार को थरिया रेलवे ढाला के समीप पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवक को दो देसी कट्ठा तथा दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे थरिया ढाला के समीप कोशी बांध पर वाहन चेकिंग चल रहा था। इसी क्रम में थरबिट्टा की ओर से एक बाइक नंबर बीआर 07 बीए 5653 पर सवार होकर दो युवक आ रहा था। गाड़ी रोकने के लिए जब कहा गया तो दोनों गाड़ी को पीछे घुमा कर भागने लगा। पुलिस द्वारा घेर कर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर बाइक शेलेंद्र यादव उर्फ अभय कुमार भारती के जेब से एक छोटा देसी कट्ठा एवं एक मोबाइल प्राप्त हुआ। वहीं पीछा बैठा नागेश्वर यादव के हाथ में एक झोला था। झोला की जब जांच की गयी तो एक लंबा देशी कट्ठा प्राप्त हुआ। गिरफ्तार दोनों युवक मधुबनी जिला निवासी बताया जा रहा है। बरामद बाइक, दो कट्ठा व दो मोबाइल के साथ युवक को थाना लाया गया। थाना में मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया। वाहन चेकिंग दल में पुअनि अभिषेक कुमार, पिंटू कुमार, सअनि विजय कुमार, प्रमोद कुमार, तरुण कुमार भारती आदि शामिल थे।
किशनपुर : हथियार व बाइक के साथ मधुबनी के दो युवक गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं