Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : पशुओं के नस्ल सुधार से ही लाभ का धंधा बन सकता है पशुपालन



सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड के जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 13 में मंगलवार को पशु बांझपन एवं किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कोशी दुग्ध संघ सुपौल के संग्रह प्रभारी हरेंद्र राय ने करते हुए कहा कि खेती और पशुपालन परस्पर जुड़े हुए धंधे है। जैसे किसानों ने परंपरागत खेती को छोड़कर वैज्ञानिक खेती अपना रहे है वैसे ही पशुपालकों को पशुपालन को व्यवसाय मानकर चलाने की जरूरत है। अगर एक वर्ष में आपकी गाय एक बच्चा देती है तभी आपको लाभ मिलेगा। लेकिन इसके लिए बांझपन एक बड़ी समस्या है। सरकार आपकी सेवा को तत्पर है। आप नियमपूर्वक पशुपालन के लिए सलाह व मुफ्त दवा का लाभ उठाइये। कहा कि पशुओं के नस्ल सुधार से ही पशुपालन लाभ का धंधा बन सकता है। शिविर में 35 किसानों के बीच लीन प्रोत्साहन के तहत 6288 रुपये का वितरण किया। इस मौके पर डॉ ज्ञान भारती, खोरिया मिशन के प्रभारी वीएमसी पप्पू कुमार मेहता, अनिल मेहता आदि किसान मौजूद थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं