सुपौल। बलुआ-वीरपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित बलभद्र पंचायत के ब्रह्मपुर वार्ड नंबर 05 के समीप शुक्रवार को एक बालू लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने विद्यालय जा रहे 10 वर्षीय छात्र को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से अक्रोशित ग्रामीण छात्र की मौत के बाद जमकर बवाल काटा। लेकिन इसी बीच मौका देखकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घटना के बाद पंचायत के कुछ प्रबुद्धजनों एवं प्रतिनिधियों ने मामले को लेकर आपसी समझौता करने के लिए दिन भर पंचायत भी किया। लेकिन किसी कारणवश बात नहीं बनी। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना बलुआ थाना को दिया। मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि घटना वीरपुर थाना क्षेत्र में हुई है। जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची वीरपुर पुलिस ने घटना के करीब आठ घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया।
जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर वार्ड नंबर 05 निवासी माले कस्तूर ने बताया कि उनका पुत्र अब्दुल रहमान(10) शुक्रवार सुबह 10 बजे पास के ही मदरसे में पढ़ने जा रहा था। इसी क्रम में सामने से आ रही तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 05 भाई व 4 बहन में अब्दुल रहमान चौथे नम्बर पर था। वह कक्षा तीन का छात्र था। छात्र की मौत के बाद उनकी मां बीबी हमीदा, चाचा समाऊंन, भाई खेरूल बसर, रबीउल इस्लाम, असफ़राऊल हक सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

कोई टिप्पणी नहीं