सुपौल। सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र का TCS Digital में चयन किया गया है। बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन) के छा...
सुपौल। सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र का TCS Digital में चयन किया गया है। बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन) के छात्र राजू कुमार को यह सफ़लता Software Technology में उनकी रुचि ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। TATA consultancy services में चयन होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और राजू के लिए यह एक सपना सच होने जैसा है।
राजू की सफलता ने उनके परिवार और शिक्षकों को भी गौरवान्वित किया है। भोजपुर जिला निवासी अवध किशोर प्रसाद के पुत्र राजू को उसकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए सभी ने उसे बधाई दी है। उसके शिक्षकों ने उसकी प्रतिभा और योग्यता की प्रशंसा की।
राजू के उपलब्धि की सराहना करते हुए सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डा अच्युतानंद मिश्र ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि राजू की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। उसने अपनी सफलता से महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं