सुपौल। समाहरणालय परिसर में 09 जनवरी 2026 को जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी जिलाधिकारी मो. तारिक द्वारा कुल 64 आवेदन प्राप्त किए गए।
जनता दरबार के दौरान आम लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं एवं शिकायतें प्रभारी जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को सौंपते हुए मो. तारिक ने सभी मामलों में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर सच्चिदानंद सुमन, अपर समाहर्ता सुपौल, सतीश रंजन, भू-अर्जन पदाधिकारी सुपौल, जिला परिवहन पदाधिकारी सुपौल, विकास कुमार कर्ण, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा) सुपौल, मुकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुपौल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं