Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित




सुपौल। जीविका निर्मली के तत्वावधान में शनिवार को अनुमंडल अस्पताल के सभागार में दिव्यांगजनों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका), निर्मली श्री ध्रुव प्रसाद द्वारा की गई। अध्यक्षता करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री ध्रुव प्रसाद ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों की पहचान, उनके अधिकारों की जानकारी देना तथा यूनिक डिसएबिलिटी आइडेंटिटी (UDI) कार्ड बनवाकर उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से जोड़ना है।

 उन्होंने कहा कि UDI कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजन विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस दृष्टि से यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि वे इसके महत्व को समझकर इसका अधिकतम लाभ उठा सकें। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि UDI कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक एवं उपयुक्त दस्तावेज तैयार कर संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा। दस्तावेजों की जांच के उपरांत पात्र लाभार्थियों को UDI कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

वहीं एरिया कोऑर्डिनेटर श्री सच्चिदानंद कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगजनों के लिए यह शिविर काफी लाभदायक है, क्योंकि UDI कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं से सीधे जोड़ा जा रहा है। कार्यशाला में चिकित्सा प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार, पैरामेडिकल वर्कर श्री सुधीर पाण्डेय, क्षेत्रीय समन्वयक सच्चिदानंद कुमार, लेखापाल जगन्नाथ प्रसाद, सामुदायिक समन्वयक सह एसडी नोडल गोपालानंद चौधरी, कार्यालय सहायक  शैलेन्द्र मोहन झा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे। शिविर में सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय एवं सकारात्मक सहभागिता दिखाई।

कोई टिप्पणी नहीं