सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर में रविवार को बसंतपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष आशीष देव की अध्यक्षता में विस्तृत मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम प्रभारी सह जिला महामंत्री केशव कुमार गुड्डू मौजूद रहे। वहीं बैठक में एक पेड़ मां के नाम पर प्रकाश डाला गया। साथ ही आगामी 13 से 15 अगस्त तक भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जायेगा। मिशन 2025 की तैयारी पर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के साथ केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा किये गए लोक कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान आशिक इलाही को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। मौके पर जिला मंत्री सूरज चंद्र प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष अर्चना मेहता, जिला प्रवक्ता सुशील कुमार मेहता, विधानसभा प्रभारी बैद्यनाथ भगत, मंडल महामंत्री संजय झा, चंदन देव, मंडल उपाध्यक्ष गणेश साह, हेमकांत मेहता, सुरेंद्र मेहता, फुलेश्वर मेहता, विनोद मेहता, केशव मेहता, नरेश पासवान, सूर्यकांत मेहता, अजय झा, मुसहरू शर्मा आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं