Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : 22.5 लीटर शराब के साथ एक तस्‍कर धराया, दूसरा फरार, बाइक जब्‍त



सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के चुन्नी वार्ड 01 से पुलिस ने 22.5 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जबकि दूसरा तस्‍कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त किया गया। इस मामले में थाना कांड संख्या 252/24 दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के अनुसार गिरफ्तार तस्कर की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज थाना अंतर्गत मिरदौल वार्ड संख्या 11 निवासी अमर कुमार पिता सुधीर यादव के रूप में हुई है। 

बताया कि शनिवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब की खेप चुन्नी के रास्ते गुजरने वाला है। सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम चुन्नी वार्ड एक के समीप पहुंची। जहां कुछ देर बाद पल्सर बाइक पर बैग लेकर गुजर रहे तस्कर ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। इस क्रम में पीछा कर बाइक सवार तस्कर को धर-दबोचा गया। जबकि दूसरा तस्कर मौके से भागने में सफल हो गया। बाइक पर रखे बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 375 एमएल का 60 बोतल विदेशी शराब पाया गया। बताया कि गिरफ्तार किये गए तस्कर ने मौके से भागे दूसरे तस्कर का नाम व पता बता दिया है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।  

कोई टिप्पणी नहीं