सुपौल। छातापुर प्रखंड अंतर्गत ललितग्राम पुलिस ने शुक्रवार को समकालीन गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टेंगरी वार्ड नंबर 05 स्थित रानीपट्टटी के समीप एक बाइक से 24 बोतल अंग्रेजी व 87 बोतल नेपाली दिलवाले शराब को जब्त किया है.पुलिस ने मौके से शराब में प्रयुक्त होने वाली बाइक बीआर 38 ए ई 6119 को भी जब्त कर थाना लाया है.वही पुलिस ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.उक्त गिरफ्तार शराब तस्कर अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र स्थित पलासी वार्ड नंबर 02 निवासी मिथुन कुमार बताया जा रहा हैं.जो शराब कारोबारी का बताया जा रहा हैं।जानकारी देते ललितग्राम थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आलोक में पुलिस बल के साथ उक्त स्थल जाने के बाद रानीपट्टी नहर होकर एक तेज गति बाइक को जब रोकने का प्रयास किया तो उक्त तस्कर पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा, उसके बाद उक्त बाइक का पीछा कर धर दबोचा।जिसके बाद तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी व नेपाली शराब पाया गया। उन्होंने कहा कि जब्त अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 7.5लीटर व नेपाली दिलवाले शराब की कुल मात्रा26.1 लीटर है।बताया कि उक्त शराब कारोबारी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं।
छातापुर : 24 बोतल अंग्रेजी व 87 बोतल दिलवाले शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं