Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पांच तस्‍कर धराय, तीन वाहन व पांच मोबाइ जब्‍त



सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध विभाग के जवानों ने शुक्रवार की संध्या पटना से भपटियाही आ रही एक चार चक्का वाहन से प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद किया गया। जानकारी अनुसार भपटियाही थाना क्षेत्र के चिकनी गांव के समीप एनएच के किनारे अंधेरे में एक मैजिक, एक ऑटो व एक बाइक खड़ा कर तस्कर कफ सिरप की तस्‍करी कर रहा था, जो उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। इस बीच उत्‍पाद विभाग के राकेश कुमार, आलोक कुमार, मद्यनिषेध सिपाही, सशस्त्र सैप बल एवं गृहरक्षक द्वारा सभी को पकड़ लिया गया। पकड़े गये तस्कर में सुपौल के अमहा वार्ड नंबर 05 निवासी मुकेश कुमार, वीणा अंदौली वार्ड नंबर 07 निवासी नीरज कुमार, सतीश कुमार, चंदन कुमार व पटना नया टोला निवासी नारायण महतो शामिल है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस बीच उक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो टाटा मैजिक नंबर बीआर 01-जीजी-5002 के डाला से मेडिकल कीट के नीचे छुपा कर रखा हुआ प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफसिरप 40 पेटी में रखा 400 बोतल, पियाजो कंपनी का सीएनजी ऑटो नंबर बीआर 50पी-7746 के सीट के नीचे छुपाकर रखा हुआ 02 पेटी में रखा 200 बोतल, अपाचे बाइक संख्‍या बीआर 43 आर 8709 के सीट पर रखा हुआ। 100 बोतल एवं एक चार चक्का वाहन मैजिक नंबर बीआर 01-जीजी -5002 जब्‍त किया गया। कुल 430 लीटर कोडिन युक्‍त कफ सिरप एवं पांच मोबाईल बरामद किया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके परिजनों को उचित माध्यम से सूचना दी गयी। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त, वाहन एवं जब्‍त कोडिन युक्त कफ सिरप को मद्य निषेध थाना सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं