सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सिमरी घाट तथा बिहार पुलिस ने संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान नेपाली शराब के साथ 02 तस्कर को किया गिरफ्तार। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी /निगरानी के उद्देश्य से एसएसबी 45वीं बटालियन सशत्र सीमा बल की सभी सीमा चौकियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में बिहार पुलिस के साथ गश्ती की जाती है एवं समय समय पर नाका भी लगाया जाता है। इसी क्रम में बुधवार की शाम को सीमा चौकी सिमरी घाट के समीप सहायक उप-निरीक्षक नवाकान्त दत्ता के साथ अन्य 03 कार्मिक एवं बिहार पुलिस के 04 कार्मिकों का संयुक्त नाका दल अपने तय समयानुसार सीमा स्तम्भ संख्या 221 के निकट स्पर संख्या 2250 की ओर निर्धारित स्थान पर सतर्कता के साथ नाका पर तैनात हो गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुये तस्कर भागने की कोशिश करने लगे परंतु नाका दल द्वारा पूरी मुस्तैदी दिखाते तस्करों को घेर लिया और उन्हे संभलने का मौका दिये बगैर धर-दबोचा। तत्पश्चात उनसे आवश्यक पूछताछ के उपरांत आस-पास बोरियों में छुपा कर रखे गए सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में बोरी में नेपाली शराब दिलवाले की 884 बोतल जब्त किया गया। हिरासत में लिए गए तस्कर की पहचान शंकर कुमार, एवं संजीव कुमार के रूप में की गयी। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई शराब, तथा तस्करों को थाना-भापटियाही को सुपुर्द किया गया।
नाका ड्यूटी के दौरान 884 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं