सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के थुमहा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में शनिवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। बिजली करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई, जबकि दूसरी भैंस और पशुपालक बच गए।
पशुपालक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वह सुबह अपने पशुओं को चराने लेकर गया था, जब भैंस ट्रांसफार्मर के पास चली गई और करंट की चपेट में आ गई। एक भैंस की मौत हो गई, जबकि दूसरी भैंस को झटका लगा और वह दूर भाग गई।
पशुपालक ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की। उन्होंने बताया कि मृत भैंस की कीमत करीब 90 हजार है।

कोई टिप्पणी नहीं