सुपौल। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पथरागोरधेय पंचायत के पथरा वार्ड 3 में शनिवार को एक दुखद घटना घटी। लीलानंद मंडल की 32 वर्षीय पत्नी रीना देवी और 13 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी का सदर अस्पताल सुपौल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। माँ-बेटी की एक साथ अर्थी उठने से गांव में कोहराम मच गया और सन्नटा पसर गया।
रक्षाबंधन की खुशी इस परिवार के लिए मातम में बदल गई। मृतका रीना और निधि को क्या पता था कि वे दोनों माँ-बेटी अपने भाई को राखी बांधने से पहले मौत की बुलावा आ जाएगी। छह छोटे बच्चे अब माँ और बड़ी बहन से दूर हो गए हैं।
यह घटना नगर परिषद क्षेत्र के लालपट्टी में हुई, जहां एक तेज रफ्तार बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें रीना देवी और निधि कुमारी की मौत हो गई। एक वर्षीय पुत्र कृष्ण राज अभी सुपौल के निजी अस्पताल में इलाजरत है।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया और दुर्घनाग्रस्त वाहन को जब्त कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं