सुपौल। निर्मली प्रखंड अंतर्गत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे कुनौली में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। नेपाल में बारिश के बाद खारो व जीता नदी का पानी कुनौली बाजार के लंका टोला व लचका सड़क तक पहुंच गया है। जिस कारण लोगों को घुटने भर पानी से आवगमन करना पड़ता है। बाढ़ का पानी लोगों के खेतों में लगे फसलों को भी डूबा दिया। स्थानीय निवासी रामाकांत सिंह, गीता प्रसाद सिंह, लखन शर्मा, गुलाब सिंह आदि ने बताया कि पानी फैलने से खेत में लगा फसल के साथ कुनौली बाजार जाने वाला सड़क डूब गया। बताया कि सड़क पर पानी आने के कारण लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। कहा कि यहां के लोगों के आवागमन का यह एक मात्र मार्ग है। जहां से पानी का बहाव हो रहा है। बताया कि नेपाल से बहकर आने वाली खारो व जीता नदी में पानी बढ़ने से सीमावर्ती इलाका कुनौली में प्रवेश कर गया है। जिस कारण यहां के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।
निर्मली : नेपाल में बारिश के बाद सीमावर्ती इलाका में घुसा पानी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं