Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

महिला पदाधिकारी के समक्ष खुल कर अपनी बातें रख सकती हैं छात्रा और महिलाएं



सुपौल। महिला सशक्तिकरण, उत्पीड़न, अधिकार और कानूनी प्रावधानों को लेकर सदर थाना महिला हेल्‍प डेस्‍क प्रभारी अनुराधा राज ने एसएनएस महिला महाविद्यालय में छात्राओं को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया। हेल्‍प डेस्‍क प्रभारी ने सबसे पहले छात्रा को नये आपराधिक कानून की जानकारी दी। कहा कि नये कानून में छात्रा एवं महिलाओं को सशक्‍त बनाने को लेकर कई नये प्रावधान किये गये हैं। उन्‍होंने छात्राओं से कहा कि यह समय उनलोगों के लिये काफी महत्‍वपूर्ण है। बताया कि जो छात्राएं अपने जीवन में जो लक्ष्‍य को निर्धारित करेंगी, वह निश्‍चित रूप से एक न एक दिन लक्ष्‍य की प्राप्ति कर अपने समाज व देश का नाम रौशन करेंगी। कहा कि बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। वे पढ़ाई लिखाई, खेलकूद, अनुसंधान, रक्षा, राजनीति, कला साहित्य सब जगह अपनी कठोर मेहनत से अपनी जगह बनाई है। बताया कि जिले के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां निःसंकोच छात्रा और महिलाएं अपनी बातों को महिला पदाधिकारी के समक्ष खुल कर रख सकती है। छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिलेबस की चीजों के साथ साथ नये कानूनी प्रावधान, अपने अधिकार और कर्तव्यों के बारे में हम सबों को जागरूक रहने की जरूरत है। गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अपने मम्मी-पापा या अभिभावक से सारी बातों को साझा करें। भारतीय न्याय संहिता में हुए नये बदलाव के प्रति सबों को जानने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं