Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क में बरती जा रही भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड के परसागढ़ी उत्तर पंचायत के वार्ड नम्बर 11 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीसीसी ढलाई होना है। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा की जा रही पीसीसी ढलाई में घटिया सामग्री का उपयोग की जा रही है। सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को संवेदक व ग्रामीण कार्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीण मो जियाउल, मो उस्मान, मो मजीद, मो खुर्शीद, मो शमशाद, मो मुस्तकीम, मो अशफाक, मो नोशाद, मो तबरेज, मो परवेज, मो इरशाद, मो जफर, मो सादिर आदि लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में काले पत्थर की जगह सफेद घटिया किस्म का पत्थर, मिट्टी मिश्रित बालू एवं घटिया सीमेंट का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। कार्यस्थल पर निर्माण एजेंसी द्वारा बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है। 

आमलोगों की बात तो दूर यहां के पंचायत के प्रतिनिधि को भी नहीं मालूम यह सड़क कहां से लेकर कहां तक ढलाई होगी। वहीं कितनी राशि से यह सड़क बन रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में संवेदक के मुंशी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने रोषपूर्ण विरोध किया। जिसपर पंचायत के प्रतिनिधियों ने कार्य स्थल पर जाकर  विभाग के एई व जेई से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के 06 तसला गिट्टी 04 तसला मिट्टी युक्त बालू व एक तसला सीमेंट का मिक्सिंग कर छह इंच के बदले तीन से चार इंच ढलाई किया जा रहा है।  

कोई टिप्पणी नहीं