सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर निर्मली थाना पुलिस ने दोमहान गांव के समीप से अलग-अलग ब्रांड के 463 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद शराब में 435 बोतल मामा श्री ब्रांड की शराब, 12 बोतल बियर एवं 16 बोतल ऐसी ब्रांड की शराब शामिल है। पुलिस ने उपयोगी दो बाइक सहित एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधुबनी जिले के रझोड़ा महथौर निवासी राम कृष्ण कुमार के रूप में की गयी। एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि कागजी पक्रिया के बाद गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया।
निर्मली : शराब व बाइक के साथ मधुबनी जिला निवासी एक तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं