सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद के लालपट्टी वार्ड नंबर 16 के सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में बीते दिनों हुए गोलीकांड की घटना को लेकर निजी विद्यालयों के संचालकों की एक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय अध्यक्ष राम सुंदर साहा ने कहा कि एक शिष्ट मंडल अधिकारियों से मिलकर स्कूल संचालक संतोष कुमार झा की रिहाई एवं दोषी व्यक्ति के विरुद्ध करवाई करने, विद्यालय के शिक्षकों को दोष मुक्त करते हुए विद्यालय को अविलंब खुलवाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा जाए।
जिलाध्यक्ष श्याम किशोर ठाकुर ने कहा कि दोषी के विरुद्ध कार्यवाही हो एवं निर्दोष को इससे मुक्त किया जाना चाहिए। साथ ही प्रशासन उक्त विद्यालय को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराते हुए अविलंब खुलने की व्यवस्था करें। ताकि इसमें पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई सफर नहीं करें। इसके लिए डीएम एवं एसपी से मिलकर समाधान की ओर प्रयास किया जाय। संघ से जुड़े शिक्षकों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
कोई टिप्पणी नहीं