सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में जिला का पहला क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया। क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ होने जिले के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। अब उन्हें अच्छे क्रिकेट सीखने के लिये दूसरे जिला व राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अच्छे कोच के द्वारा क्रिकेट के गुड़ सिखाए जाएंगे। युवाओं के लिये खेल में कैरियर बनाने का यह सुनहरा अवसर है। एकेडमी का शुभारंभ सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, राघेश्याम पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ राधेश्याम यादव, मेला समिति के सचिव संजीव नयन गुप्ता आदि ने फीता काट कर किया। मौके पर संचालक नवीन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। हर बिंदुओं पर ध्यान देते हुए बच्चों को अच्छा क्रिकेटर बनाने का कार्य किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं