Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मंत्री मदन सहनी के हाथों सम्‍मानित हुए पत्रकार जीवछ यादव



सुपौल। गॉंधी मैदान सुपौल में गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किशनपुर प्रखंड के वरिष्ठ पत्रकार जीवछ यादव को बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी द्वारा 10 हजार रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। श्री यादव को यह सम्‍मान सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को नि:स्वार्थ भावना से किसी चिकित्सालय,  नर्सिंग होम या किसी चिकित्सक से इलाज कराने एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार, आरक्षी अधीक्षक शैशव यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम कुमार सहित जिला के तमाम वरीय पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे। श्री यादव को सम्‍मानित होने पर जिले के पत्रकारों में खुशी का माहौल है। श्री यादव ने भी इसके लिये मंत्री सहित जिलापदाधिकारी, एसपी, डीटीओ सहित अन्‍य अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। 

कोई टिप्पणी नहीं