सुपौल। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक रविवार को व्यापार संघ भवन में जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव निलांबर निराला, क्षेत्रीय प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी एवं जिला प्रभारी ई रौशन राजा भी मौजूद हुए। बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के साथ-साथ सदस्यता अभियान को लेकर कई जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि जिले में दो लाख से अधिक सदस्य बनाया जायेगा। इसके लिये 09 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जिले में सदस्यता अभियान की शुरूआत की जायेगी।
जिले के सभी 11 प्रखंडों में रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नीति और सिद्धांतों को सदस्यता अभियान के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मो इजहार, जय प्रकाश मेहता, विकाश कुमार यादव, लक्ष्मी नारायण मेहता, राम विलास मेहता, रूपेश मेहता, अनिल कुमार यादव, श्रवण कुमार, दीप नारायण मंडल, भोलेश कुमार, संजय मेहता, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रमोद कुशवाहा, रामचंद्र मेहता, कृष्णा कुमार, दिनेश कुमार मेहता, विकास कुमार साह, संजय पासवान, मुन्ना कुमार देव, मोहन जायसवाल आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं