सुपौल। ई किसान भवन किशनपुर के कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी की अध्यक्षता में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बीडीओ उदय प्रसाद एवं बीएओ राकेश मिश्र की उपस्थिति में हुई। बैठक में मौजूद सभी खुदरा खाद विक्रेताओं को दुकानों के आगे दुकान का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। साथ ही दुकान के आगे सूचनापट्ट पर उर्वरक की मात्रा जरूर लिखने को कहा। बताया कि दुकान के आगे पीले रंग के बोर्ड पर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों का नाम एवं मोबाइल नंबर साफ-साफ अक्षरों में लिखा होना चाहिए। इसके अलावा टोल फ्री नंबर भी साफ-साफ अंकित होना चाहिए। बताया कि अपना-अपना स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण पंजी का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि उचित मूल्य पर खाद की बिक्री करेंगे। किसानों द्वारा शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कृषि समन्वयक जवाहर प्रसाद ने कहा कि उचित मूल्य पर ही किसानों को खाद दिया जाए। अन्यथा शिकायत आने पर बिना कारण पूछे सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी। कहा कि जो दुकानदार बैठक में भाग नहीं लिया है, उस दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। खाद विक्रेता नारायण चौधरी ने कहा कि थोक विक्रेताओं के द्वारा ही यूरिया एवं डीएपी सहित अन्य खाद ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। इसका निदान विभाग द्वारा किया जाय। थोक विक्रेताओं द्वारा यूरिया एवं डीएपी भी निर्धारित मूल्य से अधिक लिया जाता है। जिसका खमियाजा खुदरा विक्रेताओं व किसानों को झेलना पड़ता है। बैठक में प्रखंड समन्वयक जवाहर प्रसाद, धनंजय झा, किसान सलाहकार विजय कुमार, संजय कुमार, रणविजय कुमार, विनोद कुमार, अमरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार प्रभाकर, संजीव कुमार, रजनीकांत, सुरेश कुमार सहित अन्य दुकानदार उपस्थिति थे।
किशनपुर : दुकान के आगे सूचनापट्ट पर उर्वरक की मात्रा जरूर लिखेगे दुकानदार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं