सुपौल। निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्मली बीडीओ, सीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान आपदा व जमीन संबंधित मामले में घोर अनियमितता पर प्रखंड प्रमुख ने आपत्ति जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी व कर्मी को कई निर्देश दिए। इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सात पंचायतों में शिक्षा, स्वास्थ, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, सड़क, नाली, विद्युत सहित विभिन्न विभागों से संचालित विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख श्री यादव को पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार के द्वारा बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। जबकि महिला पंसस के द्वारा बीडीओ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
निर्मली : पंसस की बैठक में विभिन्न विभागों से संचालित विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं