सुपौल। छातापुर प्रखंड के मटियारी वार्ड नंबर 14 में मंगलवार को चोरों ने एक प्रधानाध्यापक के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी मुताबिक शिक्षक चंद्रनारायन मेहता व उनकी पत्नी नीलम कुमारी सरकारी शिक्षक हैं। मंगलवार को दोनों पति-पत्नी विद्यालय गये हुए। तभी दोपहर के समय गांव के ही कुछ युवक शिक्षक के चाहरदीवारी से उनके घर में प्रवेश किया तथा घर के अंदर अटेची का लॉक तोड़ कर उसके अंदर रखा कीमती आभूषण सहित तीन हजार नगद रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित शिक्षक श्री मेहता ने बताया कि अटैची में रखा नगद तीन हजार रुपये, सोना के सवा भरी लॉकेट, कान के बाली, नकमुन्नी, कान के दो जोड़ी टॉप, 10 भरी चांदी का पायल, चांदी के 12 सिक्के की चोरी कर ली गयी।
पीड़ित शिक्षक ने चोरी की घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ युवक को शक के आधार पर पकड़ लिया। पकड़े गये युवकों की तलाशी के क्रम में उसके पैकेट से चोरी के कई आभूषण बरामद हुआ। जिसके बाद घटना की जानकारी बलुआ पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही बलुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी। हिरासत में लिए गये युवकों से गहन पूछताछ और उनके निशानदेही पर पांच अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं