सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 06 में सोमवार की रात रामचंद्र मंडल के मवेशी घर में अचानक आगजनी की घटना में घर व दो मवेशी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित रामचंद्र मंडल ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद सोने चले गए। इसी दौरान अचानक मवेशी घर में आग लग गई। जिसमें घर सहित घर में बंधा एक दुधारू गाय, एक बछड़ा तथा घर में रखा अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना से आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते मवेशी सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना अंचल कार्यालय व भपटियाही थाना पुलिस को दे दी गई है।
सरायगढ़-भपटियाही : मवेशी घर से उठी आग की लपटे, घर जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं