सुपौल। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सद्भावना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य श्री यादव ने बताया कि किसी भी देश का विकास वहां के लोगों के आपसी भाईचारे, सद्भाव, समरसता एवं एक दूसरे के प्रति प्रेम पर निर्भर करता है। सद्भावना दिवस मनाने का उद्देश्य सभी धर्म के बीच शांति, राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को प्रोत्साहित करना है। कहा कि स्वयंसेवकों को चाहिए कि लोगों में सद्भावना के प्रति जागरूकता फैलाकर समाज में शांति स्थापित करने का प्रयास करें।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो यादव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपने कार्यकाल में अपने देश एवं विदेशों में लोगों के बीच सद्भावना जागृत कर शांति स्थापित करने का प्रयास कर विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने का अथक प्रयास किया। इसलिए उनके जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना अर्थात अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाते हैं। ताकि हमारे देश के युवा, सभी धर्मों के लोग, जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा पर ध्यान दिये बगैर सबों के बीच भावनात्मक-एकात्मकता समन्वय स्थापित कर राष्ट्र के विकास में सहयोग करे। कहा कि वर्तमान सद्भावना दिवस 2024 का थीम "विविधता में एकता" (यूनिटी इन डाइवर्सिटी) रखा गया है।
कार्यक्रम में प्रो अशोक कुमार, प्रो अरुण कुमार, डॉ सुदीत नारायण यादव, प्रो चंद्र किशोर यादव, प्रो सूर्य नारायण यादव, प्रो कमल किशोर यादव, प्रो कुलानंद यादव, प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो अरुण कुमार, प्रो लालमोहन यादव, प्रो इंद्र नारायण यादव, प्रो सुरेश राय, प्रो नंदकिशोर यादव, द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शंभू यादव, अनुपम कुमार, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, गगन कुमार, दिग्दर्शन, दिलीप दिवाकर, कर्ण कुमार कुणाल, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, रंजन कुमार, प्रिया राज, लवली कुमारी, चुनचुन कुमारी, रणजीत सिंह, अजय कुमार, रिया कुमारी, कोमल सोनी, प्रियंका कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, मनीषा कुमारी, काजल कुमारी, नगमा परवीन, सादिया परवीन, किरण कुमारी, कंचन कुमारी आदि मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं