सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भीमनगर स्थित बीएसएपी 15वीं बटालियन के 39 वर्षीय जवान संजय कुमार का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह बिहार के बेगूसराय जिले के निंगा गांव के निवासी थे और 2011 बैच के सिपाही थे।
जानकारी के अनुसार संजय कुमार पिछले सात वर्षों से एमएनडी (मोटर न्यूरॉन डिजीज) नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वीरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक जवान की पत्नी नेहा कुमारी ने भीमनगर थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनके पति का इलाज लगातार चल रहा था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद बीएसएपी कैंप में संजय कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सम्मान दिया गया।
इस दौरान बीएसएपी के अधिकारियों और जवानों ने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव निंगा भेज दिया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। बीएसएपी जवान की असामयिक मृत्यु से पूरे बटालियन में शोक की लहर है। साथी जवानों और अधिकारियों ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित सिपाही के रूप में याद किया।
भीमनगर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मृतक जवान की पत्नी के आवेदन के आधार पर यूडी केस संख्या 1/25 दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं