सुपौल। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातनपट्टी वार्ड संख्या 11 में शनिवार की रात एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी एवं बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। छापेमारी के दौरान 10 किलोग्राम गांजा, 3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया, साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया।
45वीं बटालियन के कमांडेंट श्री गौरव सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसएसबी के अधिकारी व जवान लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जवानों ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने में सफलता हासिल की है।
सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 219/30 से करीब 4 किलोमीटर भारत की सीमा के अंदर स्थित गांव सातनपट्टी निवासी देवनारायण यादव (पिता जाहरू यादव) के घर में भारी मात्रा में गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ छिपा कर रखे गए हैं। इसके बाद एसएसबी और रतनपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देवनारायण यादव के घर पर छापेमारी की।
कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई इस छापेमारी में घर से 10 किलो गांजा और 3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर और बरामद सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु रतनपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
इस छापेमारी में एसएसबी के निरीक्षक राघव कुमार झा सहित अन्य जवान एवं बिहार पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक सुमित कुमार सिंह व पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं