सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही के पास सोमवार सुबह एक पुलिस वाहन द्वारा स्कॉट से लौट रही दूसरी पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी गई। टक्कर इतनी तेज थी कि निर्मली थाना की गाड़ी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षित थाना परिसर लाया गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।
निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि स्कॉट गाड़ी की टक्कर से थोड़े नुकसान की बात सामने आई है, लेकिन किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं