Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अब माह में 03 दिन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृव अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की होगी प्रसव पूर्व जांच (एएनसी)


  • -प्रत्येक माह 03 दिन गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच करते हुए उच्च जोखिम वाली महिलाओं को उपलब्ध कराई जाएगी आवश्यक स्वास्थ्य सहायता : जिलाधिकारी
  • -अब प्रत्येक माह 03 दिन प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) सुनिश्चित की जाएगी : सिविल सर्जन
  • -नियमित अंतराल पर गर्भवती महिलाओं का होता है फॉलोअप : डीपीएम




कटिहार। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराई जाती है। इसमें सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की आवश्यक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण एवं एएनसी जांच की जाती है। एएनसी के दौरान गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी एवं मलेरिया से बचाव को लेकर जांच की जाती है। गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु के बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में अब हर महीने के 03 दिन गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराई जाएगी। जांच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाएगी जिससे माँ और शिशु स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक माह 03 दिन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच करते हुए उच्च जोखिम वाली महिलाओं को चिन्हित कर सभी को आवश्यक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जाए जिससे कि माँ और होने वाला नवजात शिशु बिल्कुल स्वास्थ्य और सुरक्षित रह सके।

अब प्रत्येक माह 03 दिन प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) सुनिश्चित की जाएगी : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि जच्चा व बच्चा को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। इसके तहत प्रत्येक महीने के 9 व 21 तारीख को सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष रूप से कैंप का आयोजन किया जाता था। गर्भवती महिला और होने वाले शिशु को और अधिक स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए अब प्रत्येक माह 03 दिन प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) सुनिश्चित की जाएगी। अब सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को 09, 15 और 21 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाएगा जिसमें गर्भवती महिलाओं की सभी तरह की आवश्यक जांच की जाएगी और लाभार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाएगी। प्रसव पूर्व होने वाली जांच के बाद आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सलाह एवं दवाइयां निःशुल्क जाएगी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं व साथ में आने वाले अभिभावकों को भी प्रसव से संबंधित जोखिमों की जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को होने वाली जटिलताओं से बचाना होता है। विशेष रूप से जटिलताओं के कारण जच्चा एवं बच्चा को होने वाली हानि कम करना है।

नियमित अंतराल पर गर्भवती महिलाओं का होगा फॉलोअप : डीपीएम

जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) डॉ किशलय कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार अब जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 03 दिन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की जाएगी। प्रसव पूर्व जांच में गर्भवती महिलाओं का ब्लड शुगर, हाई ब्लडप्रेशर, एनीमिया आदि की जांच करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं के गर्भस्थ बच्चों की स्थिति की जानकारी लेते हुए स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि जटिल स्थिति वाली गर्भवती महिलाओं को विशेष श्रेणी में रख कर उनकी अलग से जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा नियमित अंतराल पर उनका फॉलोअप भी किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि समय से संतुलित आहार एवं अपने भोज्य पदार्थ में विटामिन्स को आवश्यक रूप से शामिल करें जिसके उपयोग से गर्भवती महिला और होने वाला शिशु स्वस्थ और सुरक्षित रह सके।

कोई टिप्पणी नहीं