सुपौल। बलुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 46 बोरी में भरे कुल 17 क्विंटल गांजा बरामद किया। यह कार्रवाई एसएच-91 मुख्य मार्ग के 58 आरडी से पश्चिम कोसी मुख्य नहर के पश्चिमी बांध के समीप की गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के पिकअप (BR 11 GD 0554) में लाल पॉलिथीन से ढका गांजा बलुआ एसएच-91 मार्ग से ले जाया जा रहा है। थानाध्यक्ष सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशनपुर शिवराम चौक पर नाकाबंदी की। इस दौरान संदिग्ध पिकअप को देखकर पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस को देखते ही तस्कर पिकअप को तेज रफ्तार से भगाने लगा, लेकिन अंततः मेन कैनाल के पास पश्चिमी बांध पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने पिकअप को जब्त कर थाना लाकर सीओ राकेश कुमार की मौजूदगी में तलाशी ली। जांच के दौरान वाहन से 46 बोरी में भरे कुल 17 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। जब्ती सूची और सील की प्रक्रिया पूरी की गई।
गांजा की अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपये आंकी जा रही है। यह बलुआ थाना क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। तस्कर की पहचान अररिया जिले के शक्लेश मंडल के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई के बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार भी बलुआ थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इस ऑपरेशन में थानाध्यक्ष सुमित कुमार, सिपाही अभिषेक कुमार, हवलदार शत्रुघ्न कुमार और चौकीदार राजनाथ पासवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं