Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

युवा सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजयुमो की हुई बैठक, 25 अगस्त को गांधी मैदान में होगा भव्य आयोजन


सुपौल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आगामी युवा सम्मेलन की तैयारी को लेकर नितमाया होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो सुपौल जिला अध्यक्ष जयंत मिश्रा ने की। इस बैठक में सुपौल, सहरसा और मधेपुरा जिलों के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक में मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत पासवान ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी ऊर्जावान है और उनकी ऊर्जा का सही उपयोग राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से इस सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

प्रदेश मंत्री विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि सम्मेलन में युवाओं को अनुभवी वक्ताओं और नेताओं से प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और अधिक दृढ़ संकल्पित होंगे। वहीं क्षेत्रीय प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने भी युवाओं को सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

जिला अध्यक्ष जयंत मिश्रा ने जानकारी दी कि आगामी 25 अगस्त को सुपौल जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में विशाल युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां वे अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे, नई दिशा प्राप्त कर सकेंगे और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में योगदान देंगे।

बैठक में मधेपुरा भाजयुमो अध्यक्ष अजीत कुमार, जिला महामंत्री अमित बिहारी, सुदीश मेहता, सहरसा जिला महामंत्री राजकुमार शाह, अमित आकर्षण, आलोक कुमार, विशाल कुमार मिश्रा, मनीष कुशवाहा, राजेश मल्लिक, संतोष चौधरी, राजेश कुमार, शंकर कुमार शाह, सौरभ यादव, शंकर कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं