सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को बीएलओ की बैठक एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 1 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन एवं विशेष शिविर की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि 2 अगस्त से 1 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मतदाता सूची में छूटे नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम स्थानांतरण या संशोधन के लिए फॉर्म-8 तथा दावे और आपत्ति के लिए फॉर्म-7 उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे 1 अगस्त से ऑन-ड्यूटी रहकर मतदाताओं को हर संभव सुविधा प्रदान करें।
एसडीएम ने कहा कि किसी भी eligible मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए। नाम जोड़ने के लिए 11 प्रकार के मान्य दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण होगा और इन दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने सभी बीएलओ से इन फॉर्म्स की हार्ड कॉपी अपने पास रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ अच्युतानंद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंडेश्वर झा, स्वच्छता पर्यवेक्षक अजय कुमार ठाकुर सहित सभी बीएलओ जैसे दिलीप पासवान, मोहम्मद अब्दुल्ला, सदानंद कुमार, सज्जाद आलम, विकास कुमार, इंद्र नारायण यादव, नूनू कुमार झा, अनिल कुमार झा, सुनील कुमार सिंह, दामोदर मालाकार, संजीव कुमार बादल, घनश्याम ठाकुर, देवनारायण रंजन, श्याम किशोर रजक, रंजन कुमार, सुरेश कुमार, निरंजन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं