सुपौल। पिपरा प्रखंड के लालपुर गांव में 29 जुलाई को खेत पटवन के दौरान करंट लगने से किसान सदानंद कामत की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा के विधायक रामविलास कामत मृतक के आवास पर पहुँचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए पहल की जाएगी। साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को इस कठिन घड़ी में सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
गांव के लोगों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रशासन से मृतक परिवार को त्वरित सहायता प्रदान करने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं