सुपौल। पंचायत उप-निर्वाचन 2025 को सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार के निदेशानुसार मंगलवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), सुपौल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का आयोजन दो पालियों में किया गया – पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित हुई। इस प्रशिक्षण में पीसीसीपी, मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को शामिल किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग मुकेश कुमार यादव ने उपस्थित कर्मियों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने ईवीएम संचालन में दक्षता विकसित करने पर विशेष बल दिया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर पीठासीन पदाधिकारी को तकनीकी सहायता प्रदान की जा सके।
प्रभारी पदाधिकारी अनुराग कुमार ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में पीसीसीपी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। अतः सभी कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशों एवं निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए।
मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार एवं अमित कुमार ने पीठासीन पदाधिकारियों को आवश्यक सामग्री जैसे सीयू, बीयू, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, स्पेशल टैग एवं टेंडर वोट हेतु मतपत्र, सही ढंग से सौंपने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केंद्र पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की भूमिका भी स्पष्ट की गई।
मास्टर प्रशिक्षक प्रमोद रंजन ने मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण में बताया कि प्रत्येक मतगणना पटल पर एक-एक मतगणना सहायक, पर्यवेक्षक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीयू में प्रदर्शित मतों की सटीक गणना करते हुए उसे निर्धारित प्रपत्र पर अंकित करना अनिवार्य होगा। माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका विशेष रूप से सतर्क निगरानी की होगी।
प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक सुनील कुमार, रत्नेश कुमार, सुशील कुमार, छन्नु रजक समेत अन्य प्रशिक्षकों ने कर्मियों को विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
पहली पाली में 360 पीसीसीपी एवं दूसरी पाली में 270 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की सुचारू व्यवस्था के लिए हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई थी, जहां शिवशंकर गुप्ता एवं एकराम अंसारी द्वारा कर्मियों को पिन नंबर के आधार पर प्रशिक्षण हॉल तक पहुंचने की जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं