- शीतल चौक से भंसार तक हटाया गया अतिक्रमण, एसएसबी और पुलिस बल रहे तैनात
सुपौल। नेपाल सीमा से सटे कुनौली बाजार में बुधवार को अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन का बुलडोजर चला, जिससे पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। अभियान की अगुवाई अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने की, जिसमें स्थानीय प्रशासन के साथ एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों का संयुक्त सहयोग रहा।
प्रशासनिक दल जैसे ही जेसीबी मशीन लेकर बाजार पहुंचा, बाजारवासी अपनी-अपनी दुकानें खाली करने और सामान हटाने में जुट गए। कई लोग अपनी छजियों और फूस के निर्माण को हटाते दिखे, तो कुछ लोग सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा लेते नजर आए।
अभियान के तहत शीतल चौक से लेकर कुनौली भंसार तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़कों के किनारे बनाए गए नालों के ऊपर के स्लैब भी हटाए गए, ताकि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके।
अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार के व्यवस्थित संचालन एवं सुगम आवागमन के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को पिछले महीने ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी और मार्किंग भी की गई थी, बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अंततः प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा।
कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों को कई बार समझाया गया, लेकिन जब वे चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए, तो जेसीबी की मदद से कार्रवाई करनी पड़ी। एसएसबी 45वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र झा ने बताया कि स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए जवानों की तैनाती की गई थी।
अभियान के दौरान मौके पर थानाध्यक्ष राजू कुमार, दिवाकर कुमार, अश्विनी कुमार, हल्का कर्मचारी इंद्रदेव जी, सीआई समेत कई पुलिसकर्मी एवं एसएसबी के जवान मौजूद रहे।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद बाजारवासियों में हड़कंप है, वहीं आम लोगों में राहत भी दिखी कि आने-जाने का रास्ता अब अधिक सुगम होगा। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं