सुपौल। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को पिपरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग तथा समाज के विभिन्न समुदायों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि मोहर्रम पर्व की गरिमा बनाए रखते हुए सभी समुदायों को मिल-जुलकर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाना चाहिए।
उन्होंने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि ताजिए के जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जुलूस के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण, पोस्टर या धारदार हथियार के प्रदर्शन की सख्त मनाही है।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि किसी संगठन द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया, तो भविष्य में उसे लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान पुलिस द्वारा जगह-जगह वीडियोग्राफी कराई जाएगी और उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने भी सभी समुदायों से आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचना दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर ललन कुमार झा, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, जगदीश विश्वास, निर्धन पासवान, मोहम्मद जुम्मन मियां, मिथिलेश कुमार राय, मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद इमामम, पंपल सिंह, अजय कुमार, नवीन कुमार, जियाउर रहमान, मोहम्मद गुलाम, अशोक कुमार यादव, ललन प्रसाद धारीकर, अब्दुल करीम सहित कई गणमान्य नागरिक एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं