Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रोटरी क्लब सुपौल ने वृक्षारोपण से की रोटरी सत्र 2025-26 की शुरुआत

 


  • दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में लगाए गए फलदार एवं औषधीय पौधे, पर्यावरण संरक्षण का संदेश


सुपौल। रोटरी क्लब सुपौल ने रोटरी सत्र 2025-26 की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ की। सत्र के प्रथम दिवस पर बुधवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, सुपौल के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री झा ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि "वृक्ष पृथ्वी के फेफड़े हैं, इनके बिना जीवन संभव नहीं। ये न केवल हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु परिवर्तन से लड़ने, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने एवं पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।" उन्होंने युवाओं को “वन हैं तो कल है” का संदेश देते हुए वनों के संरक्षण को प्रत्येक नागरिक का दायित्व बताया।

इस अवसर पर आम, आंवला, नीम, अर्जुन और तुलसी जैसे उपयोगी, फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सचिव रवि जैन, उदय कुमार कर्ण, डॉ. कन्हैया प्रसाद सिंह, संजीत अग्रवाल, श्री अमित आनंद एवं अजय कांत झा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

विद्यालय के प्राचार्य श्री जोस पी. वी. कुट्टी, शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारियों ने भी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया।

रोटरी क्लब सुपौल का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायी पहल है, बल्कि समाज में हरित सोच को प्रोत्साहित करने वाला भी है। क्लब द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं