सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के मुंशी पिपराही बीओपी के जवानों ने बुधवार शाम करीब 5 बजे विशेष गश्ती अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 34.8 लीटर नेपाली देशी शराब जब्त की और दो तस्करों को पकड़ा। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद दोनों को वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
पकड़े गए तस्करों की पहचान बनेलीपट्टी पंचायत वार्ड संख्या 04 निवासी संदीप कुमार (20 वर्ष) और वार्ड संख्या 02 निवासी प्रीतम कुमार (15 वर्ष) के रूप में हुई है।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जे.के. शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुंशी पिपराही बीओपी क्षेत्र में बॉर्डर पिलर संख्या 201 के पास हनुमान मंदिर के नजदीक नेपाल से भारत की ओर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर विशेष गश्ती दल का गठन किया गया और मौके पर तैनात जवानों ने दो संदिग्धों को बाइक और बोरी सहित घेरकर पकड़ लिया।
तलाशी में बोरी से 34.8 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई। बरामद शराब, बाइक और दोनों तस्करों को वीरपुर पुलिस के हवाले कर जिला सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं