सुपौल। मरौना प्रखंड कार्यालय मरौना में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ ने बीएलओ कर्मियों को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दी। इसमें दस्तावेजों की प्राप्ति, दावा और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया, अभिलेख संधारण की विधि एवं अद्यतन कार्यों के बारीक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना जरूरी है।
बीडीओ ने सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर मतदाता सूची में सुधार हेतु घर-घर संपर्क अभियान चलाने और पात्र नागरिकों को सूची में जोड़ने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में बीएलओ और पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं