Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

करजाईन बाजार में बाइक की डिक्की से एक लाख की चोरी, एक अभियुक्त गिरफ्तार, 59,500 की राशि बरामद



सुपौल। करजाईन बाजार में 24 जुलाई की शाम को एक सेवानिवृत्त शिक्षक की बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये की चोरी के मामले में करजाईन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी की 59,500 की नकदी बरामद की है।

करजाईन थाना अध्यक्ष लालजी प्रसाद ने जानकारी दी कि कटिहार जिला के रतौरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 35 वर्षीय दीपक कुमार, निवासी रतौरा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के घर से 37,500 की नकदी बरामद की गई। इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त भूरा यादव मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके घर से 20,000 नकद बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

मालूम हो कि यह चोरी निर्मली पंचायत के शिवनगर निवासी रघुनाथ सिंह, जो एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, की बाइक की डिक्की से उस समय की गई थी जब वे करजाईन बाजार में किसी कार्य से गए थे। मामले की शिकायत मिलते ही करजाईन थाना पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की थी।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में राहत की भावना देखी जा रही है और लोगों ने इस प्रयास की सराहना की है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शेष रकम की बरामदगी और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं