- मुख्य पार्षद राघवेंद्र राघव की उपस्थिति में हुआ हैंडओवर, लायंस क्लब ने उठाई जनरेटर सुविधा की मांग
सुपौल। नगर परिषद क्षेत्र स्थित नवनिर्मित शवदाह गृह में अब एक साथ साफ-सुथरे वातावरण में परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध हो गई है, जिसमें बिजली से शवदाह और कम लकड़ी से अंतिम संस्कार की व्यवस्था मौजूद है। लेकिन कुछ मूलभूत सुविधाओं की कमी अब भी महसूस की जा रही है।
ऐसी ही एक कमी शव को पूजा स्थल से दाह गृह तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर की अनुपलब्धता को लायंस क्लब सुपौल के सदस्यों ने महसूस किया और त्वरित पहल करते हुए दो स्ट्रेचर उपलब्ध करवाए।
लायंस क्लब के संयोजक धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने बताया कि हाल ही में एक अंतिम संस्कार में शहर के कई गणमान्य और लायंस क्लब के सदस्यगण शामिल हुए थे, जहां यह असुविधा स्पष्ट रूप से सामने आई। मृत शरीर को नंगे हाथों से दूर तक ले जाना पीड़ादायक अनुभव था, जिसे देखते हुए संस्था ने सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ‘राघव’ की उपस्थिति में इन स्ट्रेचरों को शवदाह गृह के केयरटेकर को सौंप दिया।
इस अवसर पर लायंस क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ. ओ.पी. अमन, वर्तमान अध्यक्ष श्री तपेश्वर मिश्रा, सचिव डॉ. आर.के. यादव, सरवन मोहनका, मुकेश अग्रवाल ‘पप्पू’, विजय झा, मुकेश जैन, प्रमोद यादव सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संस्था को इस कार्य के लिए समाजसेवी मणिभूषण सिंह एवं सुनील चौधरी से प्रेरणा प्राप्त हुई।
मुख्य पार्षद राघवेंद्र राघव ने इस सहयोग के लिए लायंस क्लब सुपौल को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्था सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव सजग रहती है और समय-समय पर इस तरह के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है।
लायंस क्लब सुपौल के अध्यक्ष तपेश्वर मिश्रा एवं सचिव डॉ. आर.के. यादव ने मुख्य पार्षद से शवदाह गृह परिसर में उच्च क्षमता वाले जेनरेटर की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया, जिस पर श्री राघव ने जल्द पहल का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं