सुपौल। जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार बुधवार को बसंतपुर प्रखंड के रतनपुरा थाना परिसर में शराब विनष्टीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी बसंतपुर हेमंत अंकुर, मद्य निषेध निरीक्षक सुपौल संजय कुमार प्रियदर्शी एवं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की उपस्थिति रही।
उत्पाद विभाग सुपौल के निरीक्षक संजय कुमार प्रियदर्शी एवं अंचलाधिकारी हेमंत अंकुर ने उत्पाद से संबंधित 09 मामलों की जांच की। जांच के बाद कुल 649.4 लीटर नेपाली देशी शराब एवं 5.25 लीटर नेपाली विदेशी ब्रांड की शराब का थाना परिसर में ही विनष्टीकरण किया गया।
इस मौके पर जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे। प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं