सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा परिसर में मंगलवार को खेल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बैंक ऑफ बड़ौदा एवं सामाजिक संस्था कोशी ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसके तहत जिले के जरूरतमंद खिलाड़ियों के बीच स्पोर्ट्स जूतों का वितरण किया गया।
इस पहल की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं क्रेडिट मैनेजर प्रणय प्रसून ने की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित खिलाड़ियों को खेल संबंधी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना था, ताकि वे अभ्यास एवं प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
कोशी ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष दीपिका चन्द्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा का यह कदम सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोगात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान गणिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ग्रेशी कुमारी, सोनी कुमारी, कविता कुमारी, छोटू कुमारी, शिव कुमार, मनीषा कुमारी, रोहित कुमार, मनीष, पल्लवी कुमारी एवं सौरव कुमार सहित कई खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान की गई।
शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा आने वाले समय में भी सामाजिक विकास और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखेगा।
कोई टिप्पणी नहीं