Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : पिपराखुर्द में प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास

 



सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के पिपराखुर्द पंचायत वार्ड संख्या 2 में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पिपराखुर्द के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-पाठ एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि विद्यालय के निर्माण से आसपास के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में काफी सुविधा होगी। यहां पहली से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के वार्डों में विद्यालयों का विस्तार कर रही है। जहां भूमि और भवन की समस्या है, वहां सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि बच्चों को गांव में ही बेहतर शिक्षा मिल सके और वे मुख्यधारा से जुड़ सकें।

कनीय अभियंता आशिष वर्मा ने जानकारी दी कि प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण कार्य 15 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। विद्यालय में चार कमरों का भवन बनेगा, जो तीन माह के भीतर तैयार कर लिया जाएगा। वहीं पंचायत के मुखिया राजेंद्र साह ने बताया कि यह निर्माण कार्य 15वीं वित्त योजना से किया जा रहा है, जिसका अभिकर्ता पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता हैं।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष संजय दास, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, सरपंच शिवनंदन मुखिया, विजय कुमार सिंह, प्रीतम रजक, चंदेश्वर पासवान, रामदेव मेहता, विंदेश्वरी राम, जयकांत मुखिया, संजय पासवान, पंकज कुमार मुखिया, सुशील कुमार, शत्रुघ्न रजक, राम प्रसाद साह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं