सुपौल। एनएच 327ई पर शनिवार की दोपहर उस समय आक्रोश का माहौल बन गया जब सड़क दुर्घटना में घायल 9 वर्षीय बालक सत्यम कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। नाराज़ परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच 327ई को भूड़ा प्राइमरी स्कूल के पास, इमली के पेड़ के समीप जाम कर दिया और डीएम-एसपी के आने तथा मुआवजे की मांग करने लगे।
मृतक बालक की पहचान पथरा गोरधेय पंचायत के भूड़ा वार्ड-9 निवासी स्वर्गीय पप्पू यादव के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार की सुबह सत्यम कुमार अपने घर के पास एनएच 327ई के किनारे खेल रहा था, तभी पिपरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार मौके से फरार हो गया, जबकि परिजन आनन-फानन में घायल बालक को अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी खबर जैसे ही गांव में पहुंची, शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। शनिवार की दोपहर परिजन और ग्रामीण शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और एनएच 327ई पर जाम लगा दिया। मुआवजे और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोग डीएम और एसपी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया गया है। जाम कर रहे लोगों से बातचीत कर जाम को शांतिपूर्ण ढंग से हटाया गया है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी चालक की शिनाख्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही प्रशासन स्तर से मुआवजे की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं