Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अल्प वर्षा की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक, संसाधनों के समुचित प्रबंधन के दिये निर्देश




सुपौल। विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग की अध्यक्षता में 28 जुलाई 2025 को अपराह्न 5 बजे अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा हेतु उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्षा की वर्तमान स्थिति, खरीफ फसल आच्छादन, नहरों में अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति की स्थिति, भू-जल स्तर एवं पेयजल की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला स्तर पर सुपौल के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जल संसाधन विभाग एवं विद्युत विभाग के अभियंता सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने जिले की अद्यतन स्थिति से बैठक को अवगत कराया।

बैठक में निर्देश दिया गया कि जल, बिजली एवं सिंचाई के संसाधनों का समुचित प्रबंधन करते हुए अग्रिम तैयारी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों और आमजन को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं