सुपौल। सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में मंगलवार को डिजिटल हेल्थ पहल के तहत एएनएम के लिए भव्या पोर्टल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल और भव्या पोर्टल कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार ने एएनएम को पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के प्रबंधन एवं उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि डिजिटल हेल्थ के तहत भव्या पोर्टल पर ओपीडी भव्या, आईपीडी भव्या, इमरजेंसी भव्या सहित सीएचसी, एपीएचसी और एचएससी स्तर तक की स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़ा गया है। इससे आम लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। साथ ही नवनियुक्त एएनएम को पोर्टल पर उनकी आईडी और इसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
डॉ. मंडल ने कहा कि डिजिटल हेल्थ के तहत टेलीमेडिसिन और भव्या पोर्टल के लागू हो जाने से स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सुलभ और प्रभावी हो गई हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश कुमार, लेखा प्रबंधक राजीव कुमार मिश्रा, लीलानंद सिंह सहित बड़ी संख्या में एएनएम मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं