Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : नाग पंचमी पर विषहरी स्थान में हुई विशेष पूजा, भक्तिमय हुआ माहौल


सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विषहरी स्थानों पर मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। घीवहा पंचायत वार्ड संख्या 10 स्थित मैया विषहरी स्थान पर आयोजित विशेष पूजा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान नाग देवता समेत कई देवी-देवताओं की मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधानपूर्वक पूजन किया गया।

श्रद्धालुओं ने मैया विषहरी से धन-धान्य और परिवार में सुख-शांति की कामना की। विशेष पूजा को लेकर आसपास के गांवों के अलावा दूर-दराज़ से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आयोजन कर्ता पैक्स अध्यक्ष इंद्रानंद पाठक ने बताया कि इस स्थान पर काशी बाबा और कंकार बाबा के गोहबर में प्रत्येक रविवार को श्रद्धालु डाली लगाकर पूजा करते हैं। नाग पंचमी के दिन यहां विशेष पूजा का आयोजन परंपरागत रूप से किया जाता है।

किर्तनिया और भगैत मंडली ने भक्तिमय गीत-संगीत प्रस्तुत किए। भगत लाला मंडल के सानिध्य में खीर प्रसाद तैयार किया गया और परंपरा के अनुसार भगत ने गर्म खीर में हाथ डालकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया।

इसी तरह मुख्यालय पंचायत वार्ड 16 स्थित मैया विषहरी स्थान पर भी श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की गई, जिसका आयोजन भगत सुरेंद्र सिंह उर्फ सुलिया ने किया। वहीं, रामपुर पंचायत के लालपुर गांव स्थित विषहरी स्थान पर भी भव्य पूजा कर श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगीं।

पूजा कार्यक्रम के दौरान जगदीश मंडल, जागेश्वर मंडल, शिवेंद्र मंडल, विकास पाठक, लालो मंडल, श्रीप्रसाद मंडल, बिनोद मंडल, संजय मंडल, बिनोद पनियार, परमानंद पनियार, अरविंद प्रसाद, बिनोद अमीन, राजु पाठक, लालमोहर मंडल और नुनुलाल मंडल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं